सोनिया विहार, दिल्ली निवासी सोनू यादव स्कूल बैग का कारोबार करते है। उन्होंने बताया कि रविवार रात वह अपनी बाइक से भोपुरा गए थे। वहां से वापस घर लौटते समय रात करीब 11:30 बजे भोपुरा के सुनसान रास्ते पर 3 युवक अचानक बाइक के सामने आ गए, जिससे उन्होंने अपनी बाइक रोक दी। जब तक वह कुछ समझ पाते, बदमाशों ने उन पर तमंचा तान दिया। इसके बाद तीनों बदमाशों ने धक्का देकर उन्हें गिरा दिया और लात-घूसो से पिटाई शुरू कर दी। जिससे वह बेहोश हो गए। कुछ समय बाद उन्हें होश आया तो सभी बदमाश उनकी बाइक व पर्स समेत 5 हजार रुपए लूटकर फरार हो चुके थे।