केजरीवाल ने एक बार फिर बीजेपी और कांग्रेस पर तंच कैसा है। सीएम केजरीवाल ने उत्तम नगर में सीवर लाइन के कामों के उद्घाटन के मौके पर बीजेपी और कांग्रेस पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि 20 साल से इन दोनों सरकारों ने एमसीडी का बेड़ा गर्क कर दिया है। केजरीवाल जी ने दावा किया है कि एमसीडी में आने के बाद वह दिल्ली को एक साल में लंदन जैसा बना देंगे।
उद्घाटन के दौरान उन्होंने यह भी कहा कि कुछ लोगों को लगता है कि दिल्ली की साफ सफाई की जिम्मेदारी हमारी सरकार की है, तो मैं बता दूं कि सफाई की जिम्मेदारी दिल्ली सरकार की नहीं है। यह काम निगम में बैठी बीजेपी और कांग्रेस वालों का है। निगम के लिए इनको पिछले साल 2800 करोड़ रुपए दिए गए थे लेकिन यह सारा पैसा खा गए। जिससे दिल्ली में जगह जगह गंदगी फैली दिखाई देती है।
केजरीवाल ने दिल्ली में अपने कामों को गिनाते हुए कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में सबसे ज्यादा काम हो रहा है। हमने मोहल्ला क्लीनिक खोले हैं जिसमें लोगों का फ्री में इलाज होता है। इसकी पूरी दुनिया में चर्चा हो रही है। सीएम ने कहा कि अमेरिका यूरोप से लोग मोहल्ला क्लीनिक देखने आ रहे हैं। संयुक्त राष्ट्र ने भी दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिक की तारीफ की है। 106 मोहल्ला क्लीनिक बन गए हैं और जल्द ही हर किलोमीटर पर एक मोहल्ला क्लीनिक उपलब्ध होगा।
दिल्ली के सीएम के मुताबिक पिछले हफ्ते दिल्ली सरकार ने बहुत बड़ी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि हमने मरीजों को फ्री टेस्ट देने की सुविधा भी दी है। इसमें आपको टेस्ट कराने के लिए खर्च करने की जरूरत नहीं है। आप का, हॉस्पिटल टेस्ट का खर्चा दिल्ली सरकार उठाएगी और ऐसे ही सरकारी अस्पतालों में ऑपरेशन की लंबी डेट मिलती है। अगर एक माह में ऑपरेशन नहीं होता है तो आप प्राइवेट अस्पताल में जाकर अपना ऑपरेशन करा सकते हैं, जिसका का सारा खर्च दिल्ली सरकार उठाएगी।
उन्होंने कहा कि हमने शिक्षा के क्षेत्र में भी विकास किया है। सरकारी स्कूलों की हालत बहुत खराब थी लेकिन अब हमने सरकारी स्कूलों की काया पलट कर दी है। सरकारी स्कूल के टीचर्स को बाहर पढ़ने के लिए भेजा है। जो टीचर और प्रिंसिपल पहले पढ़ाया नहीं करते थे अब नई ऊर्जा के साथ पढ़ाते हैं।
कांग्रेस ने दिखाए काले झंडे
उत्तम नगर में सीवर लाइन के उद्घाटन के लिए पहुंचे मुख्यमंत्री केजरीवाल का विरोध भी हुआ। प्रदर्शनकारियों ने सीएम केजरीवाल को काले झंडे दिखाकर विरोध दर्ज किया। लोगों का आरोप था कि सीवर लाइन की आड़ में स्थानीय नेताओं ने अधिकारियों व ठेकेदारों की मिलीभगत करके सिर्फ कागजों में फर्जी बिल दिखा कर भ्रष्टाचार किया है। जबकि सीवर का काम अभी भी बाकी है और सड़के टूटी हुई है।