Home » News » 36 घंटे तक लोको पॉलट भूखे रहकर करेगा ट्रेनों का संचाल
ghaziabad train loco pilot stike

36 घंटे तक लोको पॉलट भूखे रहकर करेगा ट्रेनों का संचाल

-25 और 26 अप्रैल को करेंगे देशव्यापी भूख हड़ताल

गाजियाबाद: देश भर में ट्रेनों को संचालित करने वाले लोको परिंग स्टॉफ भूखे रहकर ट्रनों का संचालन करेंगे। 25 व 26 अप्रैलghaziabad railway loco pilot को ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टॉफ असोसिएशन द्वारा 36 घंटे की भूख हड़ताल रखी जाएगी। रविवार को असोसिएशन के भूण भारतनगर स्थित डिविजनल ऑफिस पर प्रेस वर्ता कर सेंट्रल कमिटी के जनरल सेक्रेटरी एम. एन. प्रसाद और ट्रेजरार जीत सिंह टांक ने इस बारे में जानकारी दी। कहा कि ड्यूटी पर रहने वाले पायलट भी 36 घंटे की हड़ताल के दौरान कुछ भी खाएंगे या पिएंगे नहीं। उन्होंने बताया कि सातवें वेतन आयोग के अंतर्गत रनिंग स्टाफ के वेतन में 14 से 29 फीसद की बढ़ोतरी, रनिंग एलाउंस पर गठित एमपावर कमिटी रद्द करने, एनपीएस निरस्त करने, सिग्नल ओवरशूट के नियमों में बदलाव करने और रनिंग स्टाफ को सेवानिवृत्ति लाभ 55 फीसद सुनिश्चित करने की मांगो को लेकर यह हड़ताल की जा रही है। डिविजनल सेके्रटरी पदम सिंह गंगवार ने बताया कि यह भूख हड़ताल देशव्यापी है और इस दौरान रेल परिचालन ठप नहीं रखा जाएगा। 25 और 26 अप्रैल को सेंट्रल कमिटी के पदाधिकारी जंतर-मंतर और बाकी पदाधिकारी दिल्ली के डिविजनल रेलवे

कमिश्नर के कार्यालय पर बैठेंगे। वहीं,जो कर्मी जहां भी कार्यरत होंगे, वहीं काम करते हुए भूख हड़ताल करेंगे। लोको पायलट सुनील ने बताया कि गाजियाबाद में ही करीब 750 लोको पायलट हैं। रनिंग स्टाफ की इस हड़ताल में गार्ड कॉउंसिल ऑफ इंडिया ने भी समर्थन किया है।

About Rohit Saini

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*