Home » News » हाईटेंशन के तार से खतरे में जिंदगियाँ
high tension wire

हाईटेंशन के तार से खतरे में जिंदगियाँ

गाजियाबाद : हिंडन विहार कॉलोनी में 30 फुटा रोड पर बिजली की हाईटेंशन लाइन जरूरत से ज्यादा नीचे लटकने से हादसे का खतरा बना है। नागरिकों के लिए वहां से आवागमन करना मुश्किल हो गया है। नागरिकों का कहना है कि हिंडन विहार में हाईटेंशन लाइन जमीन से सिर्फ 8 से 10 फीट ऊपर है। इसके चलते वहां से गुजरना खतरे से खाली नहीं है। कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। जन सहयोग चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष अखलाक सैफी का कहना है कि इस बावत विद्युत विभाग को अवगत करा दिया गया है, मगर विभाग ने सुध लेना जरूरी नहीं समझा है। नाराज नागरिकों ने मौके पर एकत्र होकर विद्युत विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कहा गया कि हाईटेंशन लाइन के कारण बच्चे एवं बुजुर्ग घर के बाहर भी नहीं आ पा रहे। समस्या का शीघ्र समाधान न होने पर जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। इस अवसर पर हाजी गफ्फार, जब्बार, हाजी नाजिम, असलम सैफी, नसरुद्दीन, ताहिर, रूबिना, जाकिर व आस मौहम्मद आदि मौजूद रहे।

About Rohit Saini

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*