नोएडा/ नोएडा के सेक्टर -22 में आतंकवाद विरोधी मोर्चा कार्यालय पर एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें देश में बनाए जा रहे माहौल पर चर्चा का विषय रखा गया। इस बैठक में भारत सरकार से मांग की है कि पिछले कुछ वर्षों से निरंतर विदेशों में बैठे आतंकी पाकिस्तान और आई एस आई की शह पर देश में गड़बड़ी फैला रहे हैं। हाल ही में लाल किला पर जो घटना घटी उसके पीछे भी यही लोग हैं। यह निरंतर लगे हुए हैं और यहां के युवाओं को गुमराह कर रहे हैं ।आतंकवादी विरोधी मोर्चा ने दिल्ली में 2018 में इनके विरुद्ध जबरदस्त प्रदर्शन किया था। और श्री एम एस बिट्टा ने कहा था ऐसे गद्दारों के साथ सरकार को बहुत ही कड़ाई से निपटने की जरूरत हैै। किसानों के प्रदर्शन के नाम पर भी इसमें असामाजिक तत्वों घुस चुके हैं। उन्होंने ही दिल्ली में लाल किले पर जो घटना घटी वह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है । तिरंगे झंडे का अपमान किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता आज इजरायल एंबेसी के पास जिस तरह से बम ब्लास्ट किया गया है । उसमें किसी बड़ी साजिश की बू आ रही है। अतः सभी किसान भाइयों से भी यह मांग है कि वह देश की खातिर अपनी हठधर्मिता छोड़ें सरकार ने भी डेढ़ वर्ष का टाइम जब दिया है कि वह कोई भी कानून लागू नहीं करेगी तो रोड को खाली कर देना चाहिए देश की सुरक्षा से ज्यादा कुछ भी नहीं देश के दुश्मनों को जवाब देना भी जरूरी हैै। इससे समस्याओं का समाधान कम और देश की बदनामी ज्यादा होती है अतः सरकार से निवेदन है कि विदेशों में बैठे आतंकवादियों को जल्द से जल्द देश लाया जाए और यहां बैठे गद्दारों को चिन्हित कर उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जाए । बैठक में पश्चिम उत्तर प्रदेश प्रभारी राजेंद्र पंडित, संयोजक गुलशन शर्मा ,आशीष शर्मा, राजन श्रीवास्तव, विनोद कुमार, बिन्नू आदि लोग शामिल थे ।
