(न्यूज़ ब्यूरो) सुप्रीम कोर्ट की अहम टिप्पणी के बाद बाबरी मस्जिद राम जन्मभूमि, अयोध्या एक बार फिर चर्चा में है। इस बीच यूपी की नई साकार योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में रामायण म्यूजियम के लिए मंगलवार को जमीन आवंटित को लेकर मंजूरी दे दी है। यूपी सरकार की तरफ से रामायण म्यूजियम बनाने के लिए 20 एकड़ जमीन आवंटित की गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यूपी सरकार ने जमीन आवंटन को दी गई सैद्धांतिक मंजूरी की जानकारी केंद्र को दे दी है। इस म्यूजियम का निर्माण रामायण सर्किट योजना के तहत होना है। सूत्रों के मुताबिक पिछले साल केंद्र सरकार ने विवादित परिसर से करीब 15 किलोमीटर की दूरी पर एक 25 एकड़ के भूखंड की पहचान की थी।
म्यूजिम में मनमोहक होगी व्यवस्था
- लेजर आधारित ऑडियो-विडियो से रामायण की शिक्षा से भक्तों को अवगत कराया जाएगा।
- वॉटर स्क्रीन प्रॉजेक्शन की भी व्यवस्था होगी।
- पर्यटकों की सुविधा के लिए कैफे और सूचना केंद्र की स्थापना होगी। इसमें वाई-फाई की भी सुविधा मिलेगी।
- बड़े स्क्रीन पर रामायण के श्लोक दिखाई देंगे।