17/02/2018/नोएडा गौतमबुद्धनगर प्रशासन की लाख कोशिशों के बावजूद नैशनल रोड और शहर के मुख्य चौराहों पर डग्गामार बस चालकों का आतंक बरकरार है। इन डग्गामार बस चालकों की मनमर्जी के कारण एक ओर जहां दुर्घटनाओं में इजाफा हो रहा है, वहीं अपराधिक वारदात भी दिन-प्रतिदिन बढ़ रही हैं। इसके अलावा शहर में लगने वाले जाम का भी मुख्य कारण डग्गामार बस ही हैं।
शहर के नैशनल हाईवे स्थित NH 24 ,मॉडल टाउन सेक्टर-62, सेक्टर 71 ,सिटी सेंटर सेक्टर 37 ,12 22 , डग्गामार बस चालकों ने अपना कब्जा जमाया हुआ है। चालक अपने डग्गामार बस को चौराहों पर आड़ा-तिरछा खड़ा कर देते हैं। परेशानी अन्य वाहन चालकों व पैदल निकलने वाले राहगीरों को उठानी पड़ती है। इसके अलावा सवारियों को अपने बस में बिठाने की खींचतान में इन डग्गा मार बस चालकों के बीच आए दिन झगड़ा भी होता रहता है। उसका खमियाजा आसपास के लोगों को उठाना पड़ता है। इसके अलावा बस चालक अपने डग्गामार बस में क्षमता से अधिक सवारियों को भर लेते हैं साथ डग्गेमार बसों में छतों पर भी सामान भर लेते हैं और नोएडा जैसे शहर से बाहर के जिलों में दबंगाई से डग्गामार बस चलाते हैं जिसके कारण आए दिन दुर्घटना होती है। डग्गामार बस चालकों के आतंक से शहर की परेशानी को देखकर हिन्दी ख़बर के संवादाता निशांत शर्मा ने नोएडा में जगह जगह जाकर देखा और डग्गामार बसों का आतंक करने वाले इन गुंडों को अपने कैमरे में कैद किया जनता की परेशानी को देखकर लगने वाला भीषण जाम और रोड पर होने वाली घटना को हमारे हिन्दी ख़बर ने खुलासा किया
आपको बता दें केयर नोएडा सेक्टर 37 जैसे बड़े चौराहों से सवारियों को भरकर बाहरी जिले अलीगढ़ एटा फर्रुखाबाद मथुरा आगरा फैजाबाद जिलों में अवैध तरीके से चलाई जा रही है जिसमें नोएडा परिवहन विभाग और पुलिस प्रशासन लिपटा नजर आ रहा है