संदिग्ध हालातों में लापता हुई किशोरी-परिजनों ने जताई अपहरण की आशंका, पड़ोसी पर केस दर्ज
गाजियाबाद: विजय नगर थाना क्षेत्र में रहने वाली चौथी कक्षा की एक छात्रा संदिग्ध हालातों में लापता हो गई। परिजनों ने एक अधेड़ पर बेटी को अगवा करने का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दी है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए लापता छात्रा की तलाश शुरू कर दी है। बुधवार को पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए परिजनों ने डीएम से मुलाकात की। साथ ही मदद की गुहार लगाई।
जानकारी के अनुसार, बृजपाल सिंह पुराना विजय नगर में पत्नी पूनम, बेटी ज्योति (12) व बेटे मुकुल, सुमित और अरूण के साथ रहते है। पूनम ने बताया कि बीते 7 मई को सुबह करीब 10 बजे वह और उनके पति काम पर चले गए थे। शाम करीब 6 बजे वे लोग घर लौटे तो पता चला कि ज्योति लापता है। पूनम का कहना है कि उनके पड़ोस में सुरजीत उर्फ प्रवीण शर्मा (55) किराए पर रहता था। पड़ोसी होने के कारण उनके बच्चे प्रवीण से घुल-मिल गए थे।
तीनों बेटों से बात करने पर पता चला कि सुबह करीब 10:30 बजे पड़ोसी प्रवीण घर पर आया था। थोड़ी देर में वापस आने की बात कहकर वह ज्योति को अपने साथ कही ले चले गए। पूनम का कहना है कि ज्योति अपना मोबाइल लेकर गई थी, लेकिन जब उसके मोबाइल पर संपर्क करने का प्रयास किया गया तो वह बंद मिला। पूनम का आरोप है कि प्रवीण ने उनकी बेटी को अगवा कर लिया है। पूनम का आरोप है कि विजय नगर पुलिस उनकी बेटी को तलाशने में लापरवाही बरत रही है। बुधवार को वह पूरे परिवार के साथ कलेक्ट्रेट पहुंची और डीएम से मुलाकात कर मदद की गुहार लगाई।