प्रियंका शर्मा /16-3-018/गाजियाबाद /खोड़ा पुलिस द्वारा जहरीली शराब बेचने वाले तीन वांछित शातिर अपराधों को गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया 1. श्रीमती फुलवा पत्नी मटरू निवासी सुभाषपार्क खोड़ा जनपथ गाजियाबाद 02. सुनील पुत्र हरीशचन्द्र निवासी शंकर बिहार खोड़ा जनपथ गाजियाबाद 03. श्रीमती नीलम पत्नी हरिशचन्द्र निवासी शंकर बिहार खोड़ा जनपथ गाजियाबाद ! तीनो अभियुक्तों के कब्जे से 13. पेटी अंग्रेजी शराब पार्ट्री स्पेशल 22. पोव्वे अपमिश्रित शराब 39. पौव्वे खाली क़रीब 39 ढक्कन 06 लीटर अपमिश्रित शराब और एक किलो यूरिया आदि वरामद हुआ है
