Home » News » कपिल मिश्रा ने लगाए हेल्थ डिपार्टमेंट में तीन घोटालों के आरोप
kapil mishra aap party mantri

कपिल मिश्रा ने लगाए हेल्थ डिपार्टमेंट में तीन घोटालों के आरोप

दिल्ली के पूर्व जल मंत्री कपिल मिश्रा ने आम आदमी पार्टी से निलंबित होने के बाद दिल्ली के मुख्या मंत्री केजरीवाल पर कई आरोप लगाए हैं। आम आदमी पार्टी में जल मंत्री रहे कपिल मिश्रा शनिवार को नए आरोप लगाए। इस बार कपिल ने स्वास्थ्य विभाग में 3 बड़े घोटाले होने की बात कही। कपिल मिश्रा ने दिल्ली दवाइयां खरीद घोटाला और एम्बुलेंस घोटाले को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है की राधानी में कई दिनों से हो रही दवाइओ की किल्लत के पीछे घोटाले की आशंका जताई है और दिल्ली की इस समस्या से अरविन्द केजरीवाल वाकिफ हैं। कपिल मिश्रा ने दूसरा आरोप लगया हैं की स्वास्थ्य विभाग में 100 एंबुलेंस खरीदी गईं। सरकार का दावा था की ये एम्बुलेंस फायर पूर्फ हैं। और कुछ जल चुकी हैं और कुछ जयादा तर चल नहीं रही हैं। तीसरा घोटाला मिश्रा ने ट्रांसफर और पोस्टिंग का बताया। उन्होंने दावा किया कि ट्रांसफर पोस्टिंग में नियम कायदों की अनदेखी की गई। कई जूनियर लोगों को एमएस बना दिया गया।

About Rohit Saini

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*