-जांच में हुई गौवंश न होने की पुष्टि
गाजियाबाद: मारूति वैन में गौवंश भरकर ले जाने की सूचना से पुलिस विभाग में हडक़ंप मच गया। हरकत में आई कविनगर पुलिस ने वैन को हापुड चुंगी पर रोका और जांच के लिए चालक समेत वैन को पुलिस थाने ले आई। जहां वेटनरी डॉक्टर से मीट की जांच कराई गई। जांच में मीट के गौवंश की पुष्टि न होने पर पुलिस ने चालक को कानूनी कार्रवाई के बाद छोड़ दिया।
एसएचओ कविनगर हेमंत राय ने बताया कि एक अफसर के ड्राइवर ने वैन से खून टपकता देख पुलिस को वैन में कोई शव होने का अंदेशा जताते हुए सूचना दी थी। जिसके बाद वैन में गौवंश होने की खबर फैल गई और कुछ हिंदूवादी संगठन के लोग भी थाने पर पहुंच गए। पुलिस ने वेटनरी डॉक्टर को बुलाकर मीट की जांच कराई। जांच में मीट के गौवंश न होने की पुष्टि हुई। साथ ही वैन चालक ने बताया कि वह मसूरी स्थित मीट फैक्ट्री से मीट लेकर गाजियाबाद की फुटकर शॉप पर सेल करने जा रहा था। इस बाबत चालक ने पुलिस को सबूत बतौर फैक्ट्री की पर्ची भी दिखाई। जांच के बाद आरोपी चालक और वैन को छोड़ दिया गया। पुलिस का कहना है कि इस संबंध में कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है।