Home » News » एक्सेल ग्रीनटेक प्राइवेट लिमिटेड से लाप्ताह बताये जा रहे कंपनी डायरेक्टर का शव हुआ बरामद
noida sector 11 company fire

एक्सेल ग्रीनटेक प्राइवेट लिमिटेड से लाप्ताह बताये जा रहे कंपनी डायरेक्टर का शव हुआ बरामद

बुधवार को लगी आग में 6 लोगो की मौत हो गई थी। जिसमे से 4 शवों की पहचान कर ली गयी थी और एक्सेल ग्रीनटेक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के एग्जिक्युटिव डायरेक्टर संजय दास की मौत का खुलासा हुआ है। शुक्रवार देर शाम परिजनों ने उनके शव की पहचान की। कंपनी से छह लोगों के शव निकाले गए थे। संजय दास के परिजनों ने गुरुवार को उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट सेक्टर-24 पुलिस स्टेशन में लिखवाई थी। एसपी सिटी दिनेश यादव ने बताया है कि जिन दो शवों की पहचान नहीं हो पाई थी, उन्हें संजय दास की वाइफ को दिखाया गया था। लेकिन तब अपने होश जो देने की वजह से शायद वह शव नहीं पचान नहीं पा रहीं थीं। संजय की पत्नी ने बताया की उन्होंने अंगूठी पहनी हुई थी। शुक्रवार को उनके बाकी परिजन भी पहुंचे और उन्होंने अंगूठी को देखकर शव की पहचान की। शव परिजनों के हवाले कर दिया गया है।

वहीं अधिकारियो को आसंका है कि अभी भी कंपनी के बेसमेंट में 2 से 3 लोगों के शव हो सकते है। जिसके बाद आज गाजियाबाद से 33 लोगों की एनडीआरएफ (नेशनल डिजास्टर रेस्पोंसे फॉर्स) टीम घटना स्थल पर पहुँची है और लाइव डिडेक्टर और डॉग स्क्वायड की मदद से बेसमेंट में इक्कट्ठा मलवे की जाँच कर रही है, एनडीआरएफ के अधिकारी आज दोपहर कंपनी पहुँची और घटनास्थल की गहनता से जाँच कर रहे है।

उधर पुलिस ने कहा है कि सेक्टर-11 स्थित कंपनी में लगी आग के मामले में पुलिस पूछताछ के लिए एक्सेल ग्रीनटेक के डायरेक्टरों को बुलाएगी। एक्सेल ग्रीनटेक के बाद एसआरएस क्रिएशंस के मालिकों से भी पूछताछ की जाएगी। एसपी सिटी ने बताया है कि बिल्डिंग में मलबा हटाने का काम पूरा होने के बाद उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

About Rohit Saini

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*