(न्यूज़ एजेंसी) जम्मू कश्मीर में आतंकियों ने एक बार फिर बैंक को निशाना बनाया है। बुधवार दोपहर तक बैंक लूटने की दूसरी घटना सामने आई है। बता दें कि हाल के दिनों में कश्मीर में बैंक पर यह तीसरा आतंकी हमला है। सोमवार को भी आतंकियों ने एक कैश वैन पर हमला किया था, जिसमें 7 लोग शहीद हो गए थे जिसमें से दो बैंककर्मी थे।
न्यूज़ सोर्स के मुताबिक बुधवार दोपहर 4 आतंकी पुलवामा जिले के वाहीबाग स्थित देहाती बैंक में घुसे और आतंकियों ने वहां बंदूक की नोक पर 4 लाख रुपए लूट कर फरार हो गए। बैंक कर्मियों ने पुलिस को जानकारी दी इसके बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
राज्य के मुख्यमंत्री महबूबा मुक्ति ने कहा है कि “मैं पूछना चाहती हूं कि” बैंक लूट कर और जवानों की हत्या कर क्या हासिल करना चाहते हैं। मैं जम्मू कश्मीर के युवाओं से अपील करना चाहती हो कि राज्य में शांति बहाल करने के लिए हमारी मदद करें।