दिल्ली में जल्दी ही पार्किंग को लेकर नया कानून लागू हो सकता है। दिल्ली के ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट ने बुधवार को पार्किंग पॉलिसी का नया ड्राफ्ट तैयार किया है। दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने पार्किंग पॉलिसी को लागू करने के लिए अलग अलग एजेंसी के साथ मीटिंग की जिसमें कई बातों पर विचार विमर्श किया गया। LG सचिवालय के एक अधिकारी ने कहा है कि इस पॉलिसी को 1 महीने के अंदर लागू किया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक दास पॉलिसी में कई सुझाव दिए गए हैं जिसमें पार्किंग रेट बढ़ाने के साथ ही आवासीय कॉलोनियों में फ्री पार्किंग की सुविधा को बंद करने की बात भी सामने आई है। सूत्रों के मुताबिक LG की ओर से बुलाई गई “मीटिंग में शामिल एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा” कि अब कुछ भी फ्री नहीं होना चाहिए कई लोग पूरे दिन के लिए अपनी गाड़ी पार्क कर देते हैं इससे यह पता चलता है की पार्किंग रेट इतने ज्यादा नहीं है और वह पार्किंग रेट देने से कतराते नहीं है। सुझाव में इस बात पर जोर दिया जा रहा है कि इलाके और मांग के हिसाब से पार्किंग चार्ज तैयार किया जाए।