6/02/2018/गाजियाबाद / थाना विजयनगर प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार सिंह व टीम के उपनिरीक्षक निरंजन सिंह, ब्रहम पाल सिंह आदि ने चैकिंग के दौरान मंगलवार सुबह मुखबिर कि सूचना पर केला खेड़ा पुश्ता से मादक पदार्थ में लिप्त गांजे की तस्करी कर रहे अभियुक्त नदीम पुत्र अयाज निवासी केला खेड़ा थाना विजयनगर जनपद ग़ाज़ियाबाद को एक किलो 900 ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार किया पुलिस ने अभियुक्त नदीम के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया है–
