Home » News » हुक्का बार में छापा, मैनेजर समेत 4 गिरफ्तार
Hookah bars ghaziabad

हुक्का बार में छापा, मैनेजर समेत 4 गिरफ्तार

स्थानीय लोगों का आरोप, फ्लेवर के नाम पर युवाओं को परोसे जाते है खतरनाक मादक पदार्थ

गाजियाबाद: इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में एक हुक्का बार पर बुधवार रात जिला प्रशासन व पुलिस की टीम ने छापेमारी की। छापेमारी के दौरान वहां बड़ी संख्या में युवा शराब व हुक्का पीते मिले। मैनेजर समेत 4 लोगों को पुलिस ने मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। हुक्का बार को सील कर दिया गया है। साथ ही लीकर हाउस के मालिक की तलाश शुरू कर दी गई है।
जानकारी के अनुसार, बुधवार रात करीब 8 बजे जिला प्रशासन व पुलिस की टीम ने नितिखंड-1 स्थित लीकर हाउस के हुक्का बार में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान एसडीएम अतुल यादव, सीओ इंदिरापुरम अनिल कुमार और एसएचओ इंदिरापुरम प्रदीप त्रिपाठी लीकर हाउस में बड़ी संख्या में युवा शराब और हुक्का पीते मिले। पुलिस व जिला प्रशासन की छापेमारी के दौरान मैनेजर ने शराब बेचने का लाइसेंस तो दिखाया, लेकिन अनुमति शाम 7 बजे तक का ही था। आरोप है कि देर रात तक वहां शराब परोसी जा रही थी। साथ ही बिना अनुमति युवाओं को हुक्का भी पिलाया जा रहा था।

सीओ इंदिरापुरम ने बताया कि मैनेजर समेत बार में काम कर रहे 4 कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मैनेजर सम्राट चतुर्वेदी, सूरज, बिलाल और शाकिब को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है, जबकि लीकर हाउस के मालिक विवेक दीक्षित की तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। सीओ ने बताया कि बार को सील कर दिया गया है। आसपास के लोग कई बार लीकर हाउस की शिकायत कर चुके हैं। लोगों का कहना है कि हुक्के के फ्लेवर में गांजा और चरस जैसे नशीले पदार्थ मिलाकर युवाओं को परोसे जाते हैं। इन शिकायतों को देखते हुए पुलिस ने हुक्का फ्लेवर और अन्य पदार्थों को कब्जे में लेकर जांच के लिए भेज दिया है। जांच में यदि मादक पदार्थ होना पाया जाता है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

About Rohit Saini

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*