प्रियंका शर्मा/नोयडा / भूमिहार ( त्यागी ) ब्राम्हण एकता मंच की तरफ से होली मिलन के समारोह के अवसर पर सेक्टर 29 के प्रेस क्लब में एक प्रेसवार्ता का आयोजन हुआ । इस दौरान प्रेस वार्ता में एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि आगामी 4 फरवरी को नोएडा सेक्टर 1 स्थित कृभको सभागार में होली मिलन और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा इस मौके पर भूमिहार (त्यागी) ब्राह्मण एकता मंच ने ये धोषणा की रंगों की होली के अवसर पर हम ऑफिस का भी सुभारंभ करेंगे । जिसका उद्देश्य होगा कि समाज के अंदर सभी युवाओ को जोड़ना । आगे बताया कि इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा जिसमें समाज के कई प्रतिष्ठित लोग मौजूद रहेंगे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शहर के केंद्रीय राज्य मंत्री डॉक्टर महेश शर्मा एवं अलीगढ़ के भाजपा सांसद सतीश गौतम भी मौजूद रहेंगे। संस्कृति कार्यक्रम में भोजपुरी लोक गायिका प्रीति प्रकाश हिंदी गायक भोला पांडे और लोक गायक मनोज शर्मा जी अपनी प्रस्तुति देंगे। इस मौके पर एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशुतोष कुमार राष्ट्रीय सलाहकार जयकांत वर्ष, नोएडा संयोजक मिथिलेश राय प्रभारी बसंत शर्मा , राष्ट्रीय संयोजक संजय मिश्रा , और उत्तम शर्मा , आदि गणमान्य लोग मौजूद थे।
