8/2/018/यूपी / यूपी के बांगरमऊ में एचआईवी एड्स फैलाने वाला डॉक्टर गिरफ्तार किया गया है इस डॉक्टर ने 40 से भी ज्यादा लोगों को एचआईवी एड्स बीमारी फैलाई गई है बताया जा रहा है कि इंजेक्शन लगाने के बाद यह डॉक्टर इंजेक्शन को गर्म पानी से साफ करता था ज्यादातर मरीज 3 गांव से हैं यह दवाखाना बांगरमऊ के स्टेशन के पास खोला हुआ है इस दवाखाने में ₹10 में मरीज को देखता था यह डॉक्टर रोजाना करीबन 50 मरीज इसके पास आते थे मरीजों में बच्चे भी शामिल है ग्राम वासियों का कहना है कि सरकारी अस्पताल में ₹500 का खर्चा आता था उससे बचने के लिए हम दवाखाने में जाते थे इन 40 लोगों को टेस्ट कराने पर HIV रोग पॉजिटिव मिला है डॉक्टर का नाम राजेश यादव बताया जा रहा है
