हरियाणा के झज्जर से पुलिस ने एक संदिग्ध की गिरफ़्तारी कि है। संदिग्ध अपनी पहचान बदल कर यहाँ पिछले 4 साल से रह रहा था। उसके पास से जो पहचान के दस्तावेज बरामद हुए हैं वो सभी पाकिस्तान के बताये जा रहे हैं। पुलिस ने उसे हिरासत में लिया है। संदिग्ध पाकिस्तानी नागरिक झज्जर के बहादुरगढ़ इलाके में एक मंदिर में रह रहा था। उसने भारत का आधार कार्ड, पैन कार्ड और वोटर आईडी कार्ड भी बनवा रखा है। फिलहाल पुलिस और खुफिया एजेंसिंयां संदिग्ध युवक से पूछताछ कर रही हैं।
संदिग्ध पाकिस्तानी लरकाना की हिन्दू कॉलोनी का निवासी है। संदिग्ध के पास से भारतीय गणराज्य का वीजा स्टैम्प लगा पासपोर्ट बरामद हुआ है। महज 33 दिनों के लिए जारी वीजा में उसका नाम राजा और पता लरकाना हिंदू कॉलोनी दर्ज है।