एसपीओ ग्रुप ने लोहिया कौशल विकास संस्थान के साथ मिलकर किया आयोजन
गाजियाबाद: एसपीओ ग्रुप गाजियाबाद और डॉ.राम मनोहर लोहिया कौशल विकास संस्थान की ओर से रविवार को सिहानीगेट थाने में एक स्वास्थ्य चेकअप कैंप लगाया गया। जिसका शुभारम्भ सीओ सेकंड मनीष मिश्र ने फीता काटकर किया। कैंप में अफसरों और पुलिसकर्मियों समेत करीब सवा सौ लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई।
कैंप का आयोजन करने वाले एसपीओ ग्रुप के प्रवीण कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश पुलिस,उत्तम पुलिस प्रोग्राम के तहत चौथे पुलिस स्वास्थ्य परीक्षण शिविर श्रृंखला का आयोजन सिहानीगेट थाना परिसर में किया गया। इस श्रृंखला के तहत साहिबाबाद, लिंक रोड, इंदिरापुरम और खोड़ा थाने में कैंप का आयोजन हो चुका है। उन्होंने बताया कि कैंप में ब्लड प्रेशर, शुगर,हड्डी संबंधित जांच, आंखों की जांच, हृदय, दांतों की जांच एवं सफाई और ब्लड टेस्ट आदि हेल्थ चेकअप मेट्रो अस्पताल, आईटीएस डेंटल कॉलेज मुरादनगर और नैना शांति अस्पताल के अनुभवी डॉक्टर्स की निगरानी में हुआ। प्रवीण ने बताया कि अगला कैंप विजयनगर थाने में जल्द लगाया जाएगा। इस दौरान सीओ ने एसपीओ ग्रुप,आरएमएल इंस्टीट्यूट और अन्य अस्पतालों से आई डॉक्टर्स की टीम का आभार व्यक्त किया और उन्हें ट्रॉफ ी देकर सम्मानित किया। इस दौरान आरएमएल की निदेशक मीनाक्षी गोस्वामी,आईटीएस के डॉ. अवनीश,डॉ. सूचीन,डॉ.संजीव,मेट्रो अस्पताल के डॉ फैजल,नैना शांति से कपूरचंद और एसपीओ ग्रुप के लोग भी मौजूद रहे।