24/04/18/एजेंसी /अमेरिका में ट्रंप सरकार H-1B वीजाधारकों के जीवनसाथियों के लिए वर्क परमिट को समाप्त करने की योजना बना रही है। ट्रंप प्रशासन पूर्व राष्ट्रपति ओबामा के समय के उस प्रावधान को खत्म करने जा रहा है जिसके तहत H-1B वीजाधारकों के पति/पत्नी को वर्क परमिट जारी हो जाता था। यानी अब पति के पास H-1B वीजा है, तो पत्नी को काम करने की अनुमति नहीं होगी। इसी तरह पत्नी के पास वीजा होने पर पति को वर्क परमिट नहीं मिलेगा। संघीय एजेंसी के एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी। माना जा रहा है कि इस कदम से हजारों भारतीयों पर असर पड़ेगा।
माइग्रेशन पॉलिसी इंस्टिट्यूट की एक स्टडी के मुताबिक, अमेरिका ने H1-B वीजा होल्डर्स के 71 हजार स्पाउसेस (पति/पत्नी) को वर्क परमिट जारी किया था। इनमें से 90 प्रतिशत से अधिक भारतीय थे। 2017 की शुरुआत तक जिन लोगों को इस प्रावधान के तहत वर्क परमिट मिला उनमें 94 प्रतिशत महिलाएं थीं और 93 प्रतिशत भारत से थीं वहीं 4 प्रतिशत चीन से।
