एजेंसी: सरकार के दिए गए निर्देश के बाद सभी स्कूलों से 100 मीटर के दायरे में तंबाकू और गुटखा बेचने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं, इससे होने वाले नुकसान को लेकर छात्रों को जागरूक भी किया जाएगा। हालाँकि सरकार भी अपने स्तर पर तम्बाकू और गुटका से होने वाली हानि के लिए चिंतित हैं।
बता दें कि शहर में कई स्कूल ऐसे हैं जिनके पास तंबाकू की छोटी-छोटी दुकानें लगी हुई हैं, जिन्हें आदेश के बाद भी नहीं हटाया गया है। अब ऐसी दुकानों पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं, स्टूडेंट्स से पढ़ाई के साथ-साथ तंबाकू मुक्त वातावरण बनाने संबंधित गतिविधियां भी करवाई जाएंगी। इसके तहत बच्चे अपने स्तर पर तंबाकू का प्रयोग करने वालों का एक सर्वे भी करेंगे। इस बाबत शिक्षा के अतिरिक्त मुख्य सचिव पी.के. दास ने प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारी, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी, जिला परियोजना संयोजक एसएसए व आरएमएसए, खंड शिक्षा अधिकारी, खंड मौलिक शिक्षा अधिकारी, स्कूल मुखिया व प्रभारी को अपने अधीन स्कूलों को तंबाकू मुक्त शिक्षण संस्थान घोषित करने को कहा है।