दिनांक 14 अप्रैल 2017 को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर संविधान के रचयिता के जन्मदिवस पर दलित प्रेरणा स्थल पर हजारों की भीड़ उमड़ी, बाबा साहब के जन्मदिवस पर दलित प्रेरणा स्थल गेट नंबर तीन में भव्य आयोजन किया गया जिसमें बाबा साहब के मूल विचारों को प्रकट किया गया। इसमें अध्यक्ष गणेश जाटव सरंक्षक बालकराम प्रधान प्रीतम सिंह जगतसिंह अजय गौतम राजकुमार भारती एवं समस्त कार्यकर्ता भीमराज जाटव हरपाल सिंह अजय कुमार सम्लित हुए। बता दें कि नोएडा सेक्टर 12 स्टेडियम से पैदल मार्च करते हुए लोग सेक्टर 20,19,18 होते हुए दलित प्रेरणा स्थल तक पैदल मार्च किया। जिसमें बच्चे भी शामिल हुए और उन्होंने रंगारंग कार्यक्रम किए। इसमें मुख्य अतिथि DM साहब भी बुलाए गए उन्होंने भी अपने विचार बाबा साहब के बारे में व्यक्त किए। इस आयोजन में रागिनियों का भी आयोजन किया गया।
