Home » News » गोरक्षा: योगी आदित्यनाथ ने कहा कानून हाथ में लेने वालों पर हो सख्ती
yogi aditynath hathras police

गोरक्षा: योगी आदित्यनाथ ने कहा कानून हाथ में लेने वालों पर हो सख्ती

(न्यूज़ ब्यूरो) बूचड़खाना को बंद करने और मनचलों के खिलाफ एंटी रोमियो अभियान के दौरान कुछ लोगों द्वारा कानून हाथ में लेने की घटनाओं को लेकर मुख्यमंत्री ने गंभीरता से लिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को गौरक्षा के नाम पर कानून हाथ में लेने वालों और मॉरल पुलिसिंग करने वाले तत्व से शक्ति से निपटने के निर्देश दिए है।

योगी आदित्यनाथ ने यह निर्देश हाथरस जिले में मीट की दुकानों में आग लगाए जाने की घटना के बाद दिया। उनका कहना है की इसके अलावा मॉरल पुलिसिंग की भी कई रिपोर्ट्स मिलीं है ऐंटी रोमियो स्क्वॉड में शामिल पुलिस वालों ने दोस्ताना बातचीत कर रहे निर्दोष लड़के-लड़कियों का कथित तौर पर परेशान किया। ऐसी घटनाओं पर अपनी नाखुशी जाहिर करते हुए योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को हिदायत दी कि अगर इस तरह के मामले सामने आएं तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

About Rohit Saini

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*