Home » News » गाज़ियाबाद की छात्रा से कई लोगो ने किया दुष्कर्म

गाज़ियाबाद की छात्रा से कई लोगो ने किया दुष्कर्म

जिस पर किया सबसे ज्यादा विस्वास उन्ही लोगो ने दिया धोखा। पूरा मामला यूपी के गाजियाबाद का है। गाज़ियाबाद की नाबालिक लड़की का अपहरण करके कई बार बेचा गया। पीड़ित लड़की अपने परिवार के साथ गाज़ियाबाद में रहती है। नाबालिक न्यू अशोक नगर की, सरकारी स्कूल की कक्षा 6 की छात्रा है। पढ़ाई में कमजोर होने के कारण घर में डांट पड़ती थी। यह बात पड़ोस में रहने वाले दंपती को मालूम थी। जानकारी के मुताबिक पीड़ित छात्रा अगस्त 2016 को रोजाना की तरह स्कूल के लिए निकली थी, तो पडोसी दम्पति ने डरा धमकाकर छात्रा का अपहरण कर लिया। अचानक फरवरी 2017 को पीड़िता का फ़ोन उसके पिता के पास आता है और पीड़िता फ़ोन पर अपने पिता जी से कहती है की मुझे बचा लो। पिता ने तुरंत पुलिस को सुचना दी, उसके बाद पुलिस ने एक टीम बनाई और कॉल विस्तार का रिकॉर्ड निकलवाया। मोबाइल का स्थान हरियाणा के जिला हिसार में मिलने पर छापा मारकर कविता व ममता नामक महिलाओं के पास से पीड़िता को मुक्त करवाया गया। इसके बाद पीड़िता ने अपनी आपबीती बताई की छह-सात माह के दौरान पीड़िता को नोएडा, कानपुर और हिसार में देह व्यापार के लिए कई बार बेचा गया। पीड़िता से पूछताछ में पता चला है कि उसके साथ छह-सात माह में लगभग 140 से अधिक लोगों ने उसके साथ दुष्कर्म किया और इस दौरान उसको कई बार बेचा गया।

पुलिस ने हिसार से कानपुर तक छापा मारने के पश्चात कई लोगो को पकड़ा और कई लोग अभी भी फरार है। पकडे गये दोषियों में हिसार निवासी कविता, ममता, कृष्ण कुमार ,उसकी पत्नी ज्योति ,सतवीर सिंह और मुकेश ठाकुर के रूप में हुई है लेकिन पडोशी दम्पति और शामिल आरोपी अभी भी फरार है। पुलिस उनकी छानबीन अभी भी कर रही है।

About Rohit Saini

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*