12/04/18/प्रियंका शर्मा / गाज़ियाबाद / दिन पर दिन पत्रकार पर हुए हमले का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। आज सभी पत्रकरो ने मिलकर पत्रकार अनुज चौधरी पर हुए जानलेवा हमला के विरोध में कवि नगर थाने पर काली पट्टी बांध कर विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही पैदल मार्च निकाला । इस दौरान पत्रकारों ने पुलिस प्रशासन से मांग की , कि जल्द से जल्द हमलावरों को गिरफ्तार किया जाए। और साथ ही कविनगर थाना अध्यक्ष व् चौकी प्रभारी तथा ग़ाज़ियाबाद एसपीसिटी को इस संबंध में लापरवाही बरतने क लिए तत्काल सस्पेंड किया जाए । पत्रकारों ने सेकड़ो की संख्या मे एसएसपी कार्यालय पहुँच कर धरने पर बैठ गए है । और कविनगर थानाध्यक्ष और एसपी सिटी को तुरंत निलंबित करने की मांग करने लगे , पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी करने लगे ।सभी पत्रकारों ने एक सुर में कहा कि जब तक एसओ,चौकी प्रभारी, और एसपी का निलम्बन और हमलावरो को पकड़ा नहीं जायेगा तब तक यह प्रदर्शन जारी रहेगा।क्या पत्रकारों पर होने वाले हमलों पर अंकुश लगाया जाए , और पत्रकारों के हित मे भी सरकार नये नियम बनाये जाए ताकि पत्रकारों को भी सुरक्षा मिल सके । और पत्रकारों पर हमले करने वाले लोगो पर भी कड़ी कारवाई हो सके । इस बड़ी घटना से पत्रकार जगत में आक्रोश व्याप्त है।
