18-4-18-ग़ाज़ियाबाद / थाना विजयनगर क्षेत्र प्रताप बिहार सेक्टर 11 में जीडीए की जमीन पर कई सालो से हो रहे अवैध कब्जे को लेकर अब जीडीए ने की कार्यवाही सुरु कर दी है । तोमर गोशाला को किया ध्वस्त पिछले कई सालों से मिल रहे नोटिस के बाद भी जीडीए की जमीन को खाली नही किया । जिसके चलते बुधवार को जीडीए ने कार्यवाही करते हुए निर्माण को गिराया मौके पर एसडीम,सिटी मजिट्रेट और भारी पुलिस बल मौजूद रहे
