Home » News » चोरी रोकने के लिए लगाए गए गेट को ले उड़े चोर
society gate

चोरी रोकने के लिए लगाए गए गेट को ले उड़े चोर

गाजियाबाद: शक्तिखंड-4 सोसायटी में चोरी व स्नैचिंग की वारदात को रोकने के लिए लगाए गए गेट को ही चोर ले उड़े। शनिवार को इंदिरापुरम थाने पहुंचकर सोसायटी के लोगों ने चोरी की शिकायत दी। फिलहाल पूछताछ के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सोसायटी में रहने वाले विक्रमजीत सिंह ने बताया कि तिकोना पार्क के पास स्थित सोसायटी का गेट नम्बर-1 चोरी हो गया है। उनका कहना है कि गेट के सामने साइकिल ट्रैक का निर्माध कार्य चल रहा है। इसके अलावा गेट के पास निजी बिल्डर की तरफ से भवन निर्माण कराया जा रहा है। निर्माण कार्य में असुविधा होने पर 4 माह पूर्व सोसायटी के गेट को निकालकर पास में ही रख दिया गया था।

बीते 28 फरवरी को उन्होंने सोसायटी का उक्त गेट गायब देखा। इसके बाद सोसायटी के अन्य लोगों को गेट चोरी की जानकारी देते हुए पुलिस को सूचना दी गई। शुक्रवार को विक्रमजीत सिंह के साथ सोसायटी में रहने वाले कमल, निशा यादव, राजेश कुमार, रितेष यादव, हिमांशी शर्मा और लवकित यादव इंदिरापुरम थाने पहुंचे। इसके बाद गेट चोरी के मामले में लिखित शिकायत दी गई।

About Rohit Saini

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*