गाजियाबाद: सम्मोहित कर 7वीं कक्षा की एक छात्रा को उत्तराखंड के रूढक़ी से शालीमार गार्डन लाकर वेश्यावृति कराने का सनसनी खेस मामला सामने आया है। रुढक़ी में रहने वाली छात्रा को सम्मोहित कर महिला गाज़ियाबाद स्थित ले आई। छात्रा किसी तरह फ्लैट से भागकर पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचकर और दिल्ली पुलिस को आपबीती बताई। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने साहिबाबाद पुलिस से संपर्क किया। साथ ही छात्रा के परिजनों को सूचना दी गई। उधर, शिकायत मिलते ही मुकदमा दर्ज करते हुए साहिबाबाद पुलिस ने एक आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

सातवीं कक्षा की छात्रा से गैंगरेप, महिला गिरफ्तार
सम्मोहित कर छात्रा को किया अगवा, बंधक बनाकर कराई वेश्यावृत्ति
जानकारी के अनुसार, कुछ साल पहले रुढक़ी में रहने वाली छात्रा के माता-पिता का देहांत हो चुका है। फिलहाल वह रुढक़ी में अपने मामा-मामी के साथ रहती हैं। पीडि़त छात्रा ने बताया कि बीते 4 मार्च को वह अकेली ही ट्रेन से अपनी मौसी के घर शामली आने के लिए निकली थीं।
रुढक़ी स्टेशन पर उसकी जान पहचान एक महिला से हुई। आरोप है कि महिला ने उसे सम्मोहित कर लिया। इसके बाद जब उसे होश आया तो वह शालीमार गार्डन के एक फ्लैट में बंद थी। आरोप है कि रोज नए-नए युवक वहां आते और उसके साथ दुष्कर्म करते थे। उसे कमरे में ही बंद रखा जाता था और विरोध करने पर मारपीट की जाती थी। मंगलवार फ्लैट पर जब कोई नहीं था तो वह पीछे की दीवार कूदकर भाग निकली। पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर उसे रोता देखकर दिल्ली पुलिस के एक कांस्टेबल ने उससे बात की तो पूरा मामला सामने आया। एसएचओ साहिबाबाद धीरेंद्र यादव ने बताया कि दिल्ली पुलिस छात्रा को लेकर थाने आई और अज्ञात महिला और अन्य युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई। छात्रा को रास्तों की सही जानकारी नहीं होने के चलते वह फ्लैट का पता नहीं बता सकी।
एसएचओ ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने आरोपी महिला तारा को गिरफ्तार कर लिया है। महिला से पूछताछ के बाद वीरवार को अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई स्थानों पर दबिश दी गई। जांच में पता चला है कि महिला का पति और दो अन्य लोग इस धंधे में शामिल है। पुलिस के अनुसार, आरोपी महिला तारा शालीमार गार्डन में ही परिवार के साथ रहती है।
जांच में पुलिस को पता चला है कि आरोपी महिला रेलवे स्टेशन आदि स्थानों पर ऐसी बच्चियों की तलाश करती थी, जो अकेले यात्रा कर रही हो या फिर घर छोडक़र आई हो। पूछताछ में पता चला कि आरोपी महिला सोशल नेटवर्किंग साइट के माध्यम से ग्राहक से संपर्क करती थी और बच्चियों की फोटो ग्राहकों तक पहुंचाई जाती थी।