24-4-18-दिल्ली NCR में आये दिन रेप की घटनाएं सामने आती रहती है इस पर कानून आने के बाद भी दरिंदों में ख़ौफ नजर नही आ रहा है लगातार रेप की घटनाएं सामने आ रही है हाल ही में राजधानी दिल्ली से एक चौकाने वाला मामला सामने आया है… यहां के गाजीपुर में एक 11 साल की मासूम बच्ची से गैंगरेप की वारदात सामने आई है… इस वारदात का आरोप एक मौलाना पर है… गाजीपुर में हिन्दू संगठनों ने सड़कों पर उतरकर रोष जाहिर किया है..इस केस के आरोपी को जूवेनाइल जस्टिस होम भेज गया है…
