प्रियंका शर्मा /16-3-018/गाजियाबाद /थाना ट्रोनिका सिटी पुलिस ने चेकिंग के दौरान 4 शातिर लुटेरों को चोरी के वाहन सहित गिरफ्तार किया प्रेस वार्ता के दौरान लोनी DSP दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गए बदमाश सलमान पुत्र इसराइल निवासी करावल नगर आशु पुत्र रामस्वरूप निवासी करावल नगर आशुतोष उत्तम मदनलाल निवासी अंकुर विहार लोनी आंसू उर्फ रवि पुत्र राम नारायण निवासी प्रकाश विहार करावल नगर है अभियुक्तगण शातिर किस्मे के बदमाश है जो एनसीआर छेत्र में लूट और चोरी की लगातार घटनाओ को अंजाम दे रहे थे पुलिस ने अभियुक्तो से चार तमंचे 6 कारतूस वं एक होंडासिटी कार की है
