ग्रेटर नोएडा एनएसजी सोसायटी में रहने वाले 12वीं के स्टूडेंट मनीष की मौत के बाद मृतक के पिता ने नाइजीरिया के पांच छात्रों के खिलाफ कासना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। मनीष के पिता का आरोप है कि नाइजीरियन छात्रों ने उनके बेटे को अगवा कर नशीला प्रदार्थ पिलाया था। इसके बाद वह बेहोश हो गया। पिता का कहना है कि यह बताने के दौरान उनके बेटे को खून की उल्टी होने लगी और गंभीर हालत में अस्पताल में एडमिट कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
मनीष शुक्रवार रात संदिग्ध हालात में घर से लापता हो गया था और शनिवार सुबह नशे की हालत में मिला था। पिता किरणपाल खारी ने कासना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनका बेटा मनीष शुक्रवार शाम करीब 7 बजे घर से टहलने निकला था। उसके बाद घर नहीं लौटा। शनिवार सुबह करीब 9 बजे मनीष बदहवास हालत में सोसायटी के पास मिला।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में वजह साफ नहीं
कासना पुलिस ने बताया कि मनीष की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आ गई है। लेकिन रिपोर्ट से मौत की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है।
नाइजीरियन छात्रों का प्रदर्शन
नाइजीरियन छात्रों पर मनीष का अपहरण करने और उसकी मृत्यु होने के बाद रविवार सुबह बड़ी संख्या में नाइजीरियन स्टूडेंट्स ने कासना कोतवाली पर प्रदर्शन किया। जानकारी के अनुसार सुबह करीब 200 नाइजीरियन स्टूडेंट कोतवाली पहुंचे और अपहरण के आरोपों को गलत बताया। उन्होंने कोतवाली के सामने बीटा-2 सेक्टर की सड़क जाम कर दी। इनका कहना था कि उन्हें बेवजह इस मामले में खीचा जा रहा है। उनका कहना है की मनीष से उनकी कभी बातचीत भी नहीं हुई।
एनएसजी सोसायटी के प्रेजिडेंट सुरेंद्र नागर का कहना है कि स्टूडेंट की मौत की सही जांच होनी चाहिए। नाइजीरियन स्टूडेंट पर शक के पीछे कई कारण हैं। स्टूडेंट को न्याय दिलाने लिए सोसायटी के लोग धरना प्रदर्शन भी करेंगे। इसके लिए सोमवार को डीएम व एसएसपी से परमिशन की मांग की जाएगी।