गौतमबुद्ध नगर जिले की 3 विधानसभा सीटों पर हुए चुनावों का रिजल्ट 11 मार्च को आने वाला है। मतगणना को लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। सबसे पहले बात करते नोएडा की सीटों की सूत्रों के मुताबिक नोएडा सीट की काउंटिंग 35 राउंड में होगी, दूसरी ओर दादरी की 30 मे और जेवर की 25 में होगी। अधिकारियों की माने तो काउंटिंग सुबह 8:00 बजे से शुरू होगी और अनुमान के हिसाब से दोपहर 2:00 बजे तक पहला रिजल्ट आ जाएगा। अधिकारियों का कहना है कि यदि मतगणना समय से शुरू हुई तो शाम तक तीनों सीटों के नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे। मतगणना रिजल्ट के लिए प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली है।जिले की तीनों विधानसभा सीटों के लिए 11 मार्च को मतगणना फेस 2 मंडी में होगी।