Home » News » नॉएडा सेक्टर 39 में फायरिंग: माँ बेटे की मौत
ghaziabad ips sanjeev teyagi father

नॉएडा सेक्टर 39 में फायरिंग: माँ बेटे की मौत

नॉएडा के सेक्टर-39 में मंगलवार रात हुए प्रॉपर्टी के विवाद चलते फायरिंग में मां-बेटे की मौत हो गई। फायरिंग में पिता व नौकर घायल हो गए। जानकारी के अनुशार पुलिस ने आरोपी को मौके से ही पकड़ लिया है। पकड़े जाने से पहले आरोपी ने धारदार हथियार से खुद पर ही हमला कर लिया। पुलिस के अनुसार अजय खुराना सेक्टर-39 के ई ब्लॉक में रहते हैं। उनका दिल्ली मयूर विहार में प्रॉपर्टी का कारोबार है।

मिली सूत्रों की जानकारी के अनुशार मंगलवार रात को आरोपी राजेश जॉली उनके घर पहुंचा। नौकर राजू के get खोलने पर उसने उस पर गोली चला दी। इसके बाद अंदर खाना खा रही अजय की पत्नी अंजू और बेटे अंकुश par भी फायरिंग कर दी। हलांकि तब तक फायरिंग की सूचना के बाद सेक्टर-39 पुलिस मौके पर पहुंच गई।

बुलेट प्रूफ जैकेट पहनकर आरोपी को काबू करने की कोशिश के दौरान उसने खुद को सिर पर धारदार हमला करके घायल कर लिया। पुलिस सभी को कैलाश अस्पताल लेकर पहुंची। एसएचओ सेक्टर-39 अमरनाथ यादव ने बताया है कि अंकुश और मां अंजू की मौत हो गई है, जबकि अजय और नौकर का इलाज चल रहा है। आरोपी का भी कैलाश अस्पताल में ही इलाज चल रहा है। आरोपी प्रॉपर्टी के कारोबार में अजय खुराना का पार्टनर बताया जा रहा है। हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

About Rohit Saini

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*