Home » News » नोएडा सेक्टर 11 की कंपनी में लगी भीषण आग
noida sector 11 company fire

नोएडा सेक्टर 11 की कंपनी में लगी भीषण आग

नोएडा में आज उस वक्त हड़कंप मच गया जब सेक्टर-11 स्थित एक कंपनी में भीषण आग लग गई। आग इतनी भयानक थी की, दर्जनों दमकल की गाड़ीयों को आग को काबु करने के लिए घंटों मशक्कत करनी पड़ी। आग देखते ही देखते इतनी फैल गई की बगल में बनी हुई कंपनी को भी अपनी चपेट आते आते बची फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है।

नोएडा सेक्टर 11 के एफ 55 स्थित एक्सेल ग्रीन टच प्राइवेट लिमिटेड नाम की इस कंपनी में एलईडी बल्ब का निर्माण होता है। बुधवार दोपहर करीब 1:00 बजे के आसपास इस कंपनी में अचानक आग लग गई, आग लगने के बाद कंपनी के कई लोग लंच में गए थे और कुछ लोग कंपनी में ही काम कर रहे थे। अचानक धुंआ उठने के बाद कंपनी में अफरा-तफरी का मच गई। देखते ही देखते आग ने भयानक रूप ले लिया। मौके पर पहुंची दमकल की दर्जनों गाड़ियों ने पड़ोस में फैली आग को तो काबू कर लिया लेकिन एफ 55 कि इस कंपनी पर काबू नहीं पा सकी और आग ने कुछ ही मिनटों पर पूरी कंपनी को खाक कर दिया ,कंपनी में काम करने वाले लोगों की मानें तो पांच से छह लोग कंपनी पर ही फसे हुए थे।

About Rohit Saini

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*