Home » News » 11वीं मंजिल के स्टोर रूम में लगी आग
fire briged ghaziabad

11वीं मंजिल के स्टोर रूम में लगी आग

गाजियाबाद: इंदिरापुरम थाना क्षेत्र स्थित शिप्रा सनसिटी के सन टावर के 11वीं मंजिल पर बने स्टोर रूम में सोमवार शाम करीब 5:30 बजे अचानक आग लग गई। आग लगने से सोसाइटी में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने करीब 45 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से कोई जनहानि नहीं हुई है।

जानकारी के अनुसार, सन टावर के 11वीं मंजिल पर कम्युनिटी हॉल बना हुआ है। उसके निकट में स्टोर रूम है। सोमवार शाम करीब 5:30 बजे लोगों ने स्टोर रूम से धुआं निकलते देखा। देखते-देखते धुआं के साथ आग की लपटें निकलने लगीं। लोगों ने दमकल विभाग को सूचना दी। मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया। 11वीं मंजिल पर आग पर काबू पाने में उनको दिक्कत का सामना करना पड़ा। करीब 45 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग से स्टोर रूम में रखा सामान जलकर राख हो गया। एफएसओ सोमदत्त सोनकर ने बताया कि आग से कोई जनहानि नहीं हुई है। स्टोर रूम में रखा सामान जला है।

About Rohit Saini

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*