Home » News » पैकेजिंग फैक्ट्री में लगी आग

पैकेजिंग फैक्ट्री में लगी आग

  “शार्ट सर्किट माना जा रहा है आग का कारण

गाजियाबाद: साइट-4 औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक पैकेजिंग फैक्ट्री में वीरवार सुबह आग लग गई। फैक्ट्री की दूसरी मंजिल से धूआं उठता देख सुरक्षा गार्ड ने 100 नम्बर पर आग की सूचना पुलिस को दी। कंट्रोल रूम से आग की सूचना दमकल विभाग को दी गई। जिसके बाद 3 गाडिय़ां मौके पर पहुंची और करीब ढ़ाई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। एफएसओ अजय शर्मा का कहना है कि आग की चपेट में आने से करीब एक करोड़ का नुकसान हुआ है। शुरूआती जांच में आग का कारण शार्ट सर्किट प्रतीत हो रहा है।

एफएसओ ने बताया कि साइट-4 आद्योगिक क्षेत्र में सनराइज पैकेजिंग नाम की फैक्ट्री है। वीरवार सुबह करीब 6 बजे फैक्ट्री की दूसरी मंजिल में आग लगी थी। हादसे के समय फैक्ट्री में कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था। फैक्ट्री के सुरक्षा गार्ड की तरफ से 100 नम्बर पर कॉल करके आग की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी गई थी। साथ ही आसपास के लोगों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। उधर, कंट्रोल रूम से दमकल विभाग को आग की सूचना मिली, जिसके बाद दमकल की 3 गाडिय़ों को मौके पर भेजा गया। एफएसओ ने बताया कि दमकल कर्मियों को आग पर काबू पाने में करीब ढ़ाई घंटे का समय लग गया। आग की चपेट में आने से फैक्ट्री की मशीनें व अन्य सामान पूरी तरह से जल गई। पूछताछ में करीब एक करोड़ के नुकसान की बात सामने आ रही है। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया।

About Rohit Saini

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*