भूपेंदर संवादाता दिल्ली/ कल गुरुवार को दिल्ली में कंस्टीटयूशन कल्ब में “शहीद भगत सिंह”, राजगुरू, सुखदेव के शहादत दिवस पर प्रतिबिम्ब एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी द्वारा एक समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में साईयारा फिल्मस के बैनर तले बनी बॉलीवुड फिल्म “नादानियॉ बचपन की” (स्वच्छ भारत आभियान मिशन पर आधारित) फिल्म का पहला पोस्टर लांच किया गया। फिल्म को रिलीज होने से पहले ही दिल्ली में फिल्म के निर्माता संजय तिवारी और निर्देशक सूरज पाण्डे को पत्रकार समारोह में शहीद भगत सिंह अवार्ड़ से नवाजा गया। फिल्म जगत में एेसा पहली बार हुआ है कि किसी फिल्म को रिलीज होने से पहले ही अवार्ड़ मिला है ये अपने आप में एक रिकार्ड है।
समारोह में सारी की सारी प्रिंट मिडीया और इलैक्ट्रॉनिक मिडीया तो थी ही, देश के कई सारे तत्कालीन और भूतपूर्व सांसदों के साथ पैरिस की सांसद और वेनेज़ुएला के अम्बैस्डर भी वहां मौजूद थे साथ ही दिल्ली के कई उच्च अधिकारी आयकर कमिशनर, डी.सी.पी, ऐ.सी.पी और आई.ऐ.एस. आफिसर वहां मौजूद थे। साथ ही खेल जगत कुस्ती के योद्धा महाबली सतपाल जी ने भी सिरकत की थी। मौजूद माननीय हस्तियों ने इस काम को सराहनीय बताते हुए फिल्म “नादानियॉ बचपन की” को शुभ कामना देते हुए कहा कि स्वच्छ भारत आभियान मिशन पर आधारित बनी ये फिल्म देश को साफ-सुथरा रखने में जनता को अवश्य ही एक अच्छा मैसेज देगी। इस फिल्म को देखने के लिए सबको जाना चाहिए। सफाई अभियान पर बनी ये पहली फिल्म है जो लोगों को सोचने पर अवश्य ही मजबूर करेगी।
निर्माता संजय तिवारी जी ने बताया कि जब मुझे इस कान्सैप्ट का पता चला तो मैं बेहद खुश हुआ और इस फिल्म को बनाने के लिए तैयार हो गया। मेरे लिए ये सौभाग्य की बात है कि मुझे अपने देश की उन्नति व तरक्की के लिए एक नया काम करने को मिला। क्योंकि अपने देश को साफ-सुथरा रखने की जिम्मेदारी केवल सरकार की ही नहीं आम जनता की भी होती है। सरकार का काम तो सुविधा मुहैया कराने का है लेकिन उन सुविधाओं का रख-रखाव करना आम जनता की नैतिक जिम्मेदारी होती है। और मैं हर उस काम को करने के लिए हमेशा तत पर रहूंगा जो मेरे देश को आगे बढ़ाने में कारगर साबित होगा।
तिवारी जी ने बताया की इस फिल्म में सभी नये कलाकारों को मौका दिया गया। सभी कलाकारों ने इस फिल्म में बहुत मेहनत की और फिल्म की शूटिंग केवल दस दिनों में समाप्त कर एक रिकार्ड बनाया। फिल्म के निर्देशक सूरज पाण्डे दिल्ली के पहले निर्देशक हैं जिन्होंने दिल्ली में रहकर अपनी पूरी मेहनत , लगन व ईमानदारी के साथ फिल्म बनाकर एक और नया रिकार्ड बनाया। आपको बताते चलें कि निर्देशक सूरज पाण्डे 22 साल के कम उम्र के निर्देशक हैं जिन्होंने फिल्म बनाकर फिल्म ईन्डस्टरी में अपनी धाक जमा दी है। फिल्म के रिलीज होन से पहले ही कई रिकार्ड बन चुके हैं अब देखना ये है कि ये फिल्म रिलीज होने के बाद और कितने नऐ रिकार्ड बनाती है। फिल्म के मुख्य कलाकार उत्कर्ष गुप्ता, अक्शु राजपूत, भूपेन्द्र सिंह, राज ईरानी, साजिद खान भी वहां मौजूद थे। फिल्म “नादानीयां बचपन की” को 19 मई 2017 को आप अपने नजदीक के सिनेमा घरों में देख सकते हैं।