दिल्ली: जंतर-मंतर पर अपनी मानगो को लेकर प्रदर्शन कर रहे तमिलनाडु के किसानो का सब्र शायद अब जवाब दे रहा है। एक महीने से ज्यादा वक्त से विरोध-प्रदर्शन करने रहे तमिलनाडु कि मांग है कि केंद्र उनके कर्जमाफी और वित्तीय सहायता में मदद करे। किसानों ने शनिवार को अपना विरोध जताने के लिए पेशाब पिया। गौरतलब है कि सूखे के कारण उनकी फसल मारी गई है। इन किसानों की मांग है कि सरकार उनके लिए सूखा राहत पैकेज जारी करे।
इससे पहले किसानो ने सरकार और प्रशासन का ध्यान अपनी बदहाली की ओर खींचने के लिए गले में मानव खोपड़ी पहनने से लेकर सड़क पर सांभर-चावल और मरे हुए सांप-चूहे खाकर सरकार पर अपना विरोध जाहिर किया। ये किसान निर्वस्त्र भी हो चुके हैं। किसानों ने साउथ ब्लॉक में प्रधानमंत्री दफ्तर के सामने सड़क पर न्यूड होकर प्रदर्शन किया था। दो दिन पहले इन्होने घास को अपने मुँह में रखकर और एक बेल कि भाती प्रदर्शन किया।