-पीडि़त युवक ने इंदिरापुरम पुलिस से की शिकायत, साइबर सेल जांच में जुटी
गाजियाबाद: फेसबुक पर एक युवक का फेक आईडी बनाकर दोस्तों को अश्लील मैसेज भेजे जाने का मामला सामने आया है। दोस्तों ने पीडि़त को अश्लील मैसेज भेजने की जानकारी दी तो फर्जी आईडी का पता चला। फिलहाल पीडि़त की तरफ से इंदिरापुरम थाने में मामले की शिकायत की गई है। एसएचओ इंदिरापुरम प्रदीप त्रिपाठी का कहना है कि साइबर सेल को मामला जांच के लिए भेजा गया है।
जानकारी के अनुसार, इंदिरापुरम निवासी राजीव नोएडा की एक निजी कंपनी में कार्यरत है। उनका आरोप है कि किसी ने फेसबुक पर उनके नाम से फेक आईडी बना ली है। फेक आईडी के जरीए उनके दोस्तों को अश्लील मैसेज भेजा जा रहा है। दो दिन पूर्व ऑफिस के दोस्तों ने एफबी पर अश्लील मैसेज भेजने की बात कही। इस पर उन्होंने अपना फेसबुक अकाउंट चेक किया तो उन्हें ऐसा कोई मैसेज नहीं दिखा।
राजीव ने बताया कि जब उन्होंने दोस्त के फेसबुक पर आए मैसेज को देखा तो पता चला कि वह फेक आईडी से भेजा गया है। उन्हें नहीं पता कि उनके फेक एफबी आईडी को कौन चला रहा है। राजीव ने कहा कि उन्होंने अपनक फेसबुक आईडी का पासवर्ड बदल दिया है। इसके बाद भी उनके अन्य दोस्तों के फेसबुक मैसेंजर पर अश्लील मैसेज भेजा जा रहा है। उन्होंने बताया कि किसी ने उनकी फोटो से फेक एफबी आईडी बनाई है। आईडी बनाने वाले को उनके बारे में पूरी जानकारी है।