Home » News » नगर निगम चुनाव से पहले ही विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी को मिली जित
bjp manjeender singh mcd

नगर निगम चुनाव से पहले ही विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी को मिली जित

विधानसभा उपचुनाव में दिल्ली में भाजपा को जीत मिली है। राजौरी गार्डन विधानसभा उपचुनाव का परिणाम के साथ भाजपा अकाली दल के प्रत्याशी  ने कब्जा किया है। भाजपा ने यह सीट आम आदमी पार्टी से छिनी है। वंही आप के प्रत्याशी की स्थिति काफी खराब रही और उन्हें लगभग 10 हजार वोट ही मिले। भाजपा के चुनाव चिन्ह पर अकाली नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने चुनाव लड़ा था और उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के नेता को 14650 मतों के अंतर से चुनाव हराया। भाजपा-अकाली प्रत्याशी मनजिंदर सिंह सिरसा को 40602 वोट मिले, कांग्रेस प्रत्याशी मीनाक्षी चंदीला 25952 वोटो से  दूसरे स्थान पर रहीं और आम आदमी पार्टी के हरजीत सिंह 10243 वोटो से तीसरे स्थान पर आए।

About Rohit Saini

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*