-जिले में बनाए गए दो मुल्यांकन केन्द्र
गाजियाबाद:यूपी बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा के मूल्यांकन 27 अप्रैल से शुरू होंगे। मेरठ मंडल परिक्षेत्र कार्यालय के अंतर्गत चार मंडलों में जिलों में 59 मूल्यांकन केंद्र बनाए गए हैं। वहीं गजियाबाद में दो मुल्यांकल केन्द्रों का निर्धारण किया गया है। गौरतलब हो कि पिछले वर्ष जिले में चार मूल्यांकन केंद्र बने थे जिसमें दो केंद्र पर हाईस्कूल और दो केंद्र पर इंटरमीडिएट की कापियों का मूल्यांकन हुआ था। जिला विद्यालय निरीक्षक राज सिंह यादव ने बताया कि इस बार जिले में सनातन धर्म इंटर कॉलेज और सेठ मुकुंद लाल इंटर कॉलेज को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। उन्होंने कहा कि 10वीं की परीक्षाएं समाप्त हो गईं हैं और इंटर की परीक्षा समाप्त होते ही परीक्षकों की सूची जारी कर दी जाएगी। मुल्यांकन से पहले 24 र्माच को सभी परीक्षकों को कॉपी जांचने के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी।