-नाराज अभिभावकों ने डीएवी स्कूल के बाहर किया हंगामा
गाजियाबाद: महानगर में फीस वृद्धि को लेकर अभिभावकों का विरोध लगातार बढ़ता जा रहा है। शनिवार को विजयनगर के प्रताप विहार स्थित डीएवी स्कूल में फीस वृद्धि को लेकर अभिभावकों ने जमकर हंगामा किया। अभिभावकों का आरोप है कि फीस वृद्धि को लेकर स्कूल प्रबंधक प्रशासन के आदेश मानने को भी तैयार नहीं है। एडीएम (वित्त) राजेश कुमार के नेतृत्व में बनी टीम ने निर्देश दिए थे कि कोई भी स्कूल बीस दिन तक एन्युअल चार्ज नहीं लेगा। इसके बाद भी प्रताप विहार स्थित डीएवी स्कूल के प्रबंधक अभिभावकों से एन्युअल चार्ज ले रहे है। इतना ही नहीं स्कूल प्रबंधन फीस वृिद्ध के मामले में प्रशासन का कोई निर्देश मानने को तैयार नहीं है। फीस वृिद्ध के मामले से क्षुब्ध अभिभावकों ने डीएवी स्कूल पहुंचकर हंगामा किया। हालांकि, मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामला शांत कराया। इसके बाद अभिभावकों का एक गुट फीस वृद्धि के मामले देख रहे एडीएम वित्त राजेश कुमार से मिला और उन्हें पूरे मामले से अवगत कराया। एडीएम ने अभिभावकों की बात सुनने के बाद कहा कि सरकारी निर्देश हरेक स्कूल को मानना होगा। सचिव सोनी, सत्यपाल चौधरी, वंदना चौधरी आदि मौजूद थे।