-सफाई व्यवस्था का हाल जानने निकले नगरायुक्त
गाजियाबाद: नवागंतुक नगरायुक्त चंद्र प्रकाश सिंह वीरवार को शहर में अतिक्रमण और सफाई व्यवस्था का पुरसा हाल जानने निकल पड़े। लाइनपार क्षेत्र में नामचीन मिष्ठान की दुकान के बाहर अतिक्रमण मिलने पर वह भडक़ गए। मातहतों को तत्काल अतिक्रमण हटाने और दुकानदार पर 20 हजार का जुर्माना करने के निर्देश दिए गए। नगरायुक्त ने प्रताप विहार में डंपिंग ग्राउंड का भी जायजा लिया। केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने बुधवार को ट्रांस हिंडन क्षेत्र में पहुंच कर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया था।
केंद्रीय मंत्री सिंह ने मानसून के मौसम के मद्देनजर नालों की साफ-सफाई समय से सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए थे। इस बीच नगरायुक्त एस.पी. सिंह वीरवार की सुबह नौ बजे शहर में सफाई व्यवस्था का हाल-चाल देखने निकल पड़े। सबसे पहले वह संतोष मेडिकल तिराहा पहुंचे। वहां नाले एवं सामान्य सफाई में सुधार के निर्देश दिए गए। मेडिकल तिराहा से सम्राट चौक तक जगह-जगह सडक़ किनारे ठेली-पटरी एवं खोखे मिलने पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की। इस मार्ग को अतिक्रमण मुक्त कराने के निर्देश दिए गए। इस बीच प्रताप विहार में स्वदेशी चौक पर चौधरी स्वीट्स के बाहर नाले पर अतिक्रमण पाकर वह खासे नाराज हुए। नगरायुक्त ने अतिक्रमण हटाने के अलावा दुकानदार पर 20 हजार रुपए का जुर्माना करने के निर्देश दिए। हालाकि इस दरम्यान आसपास के दुकानदार एकत्र हो गए। दुकानदारों से नगरायुक्त की बहस भी हुई। अंत में वह प्रताप विहार के पास डंपिंग ग्राउंड पहुंचे। जहां कूड़ा डंप होने की प्रक्रिया को देखा। सफाई व्यवस्था में सुधार के लिए मातहतों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए।