Home » News » 17 जुलाई को होगा राष्ट्रीय पद के लिए चुनाव, 20 जुलाई को होगी मतगणना
Rashtrapati Bhawan Delhi

17 जुलाई को होगा राष्ट्रीय पद के लिए चुनाव, 20 जुलाई को होगी मतगणना

केंद्रीय चुनाव आयुक्त ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राष्ट्रपति चुनाव के लिए तारीखों की घोषणा कर दी है। भारत के राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव 17 जुलाई को होगा। बता दें कि राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी का कार्यकाल 24 जुलाई को खत्म हो रहा है। नामांकन करने की अंतिम तारीख 28 जून होगी। नामांकन की स्क्रूटनी के लिए 29 जून की तारीख तय की गई है। बता दें राष्ट्रपति पद के लिए प्रणव मुखर्जी ने साफ कर दिया हैं के वह आने वाले राष्ट्रीय पद के लिए नाम नहीं देंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए एक खास तोर पर उपलब्ध कराये गए पेन का इस्तेमाल किया जाएगा। किसी अन्य पेन का इस्तेमाल करने पर वोट अवैध मान लिया जाएगा। चुनाव आयोग इस खास पेन की सप्लाई करेगा।

About Rohit Saini

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*