Home » News » ई-रिक्शा चालक को दे दिया जहर
e-rickshaw driver ghaziabad

ई-रिक्शा चालक को दे दिया जहर

“इलाज के दौरान चालक की हुई मौत, ई-रिक्शा व नकदी मिली गायब”

गाजियाबाद: इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में बदमाशों ने ई-रिक्शा चालक को जहर दे दिया। इसके बाद ई-रिक्शा व पर्स समेत नकदी लेकर बदमाश फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने एक निर्माणाधीन बिल्डिंग के पीछे चालक को बेहोशी के हालत में देखा और परिजनों को सूचना दी। इसके बाद चालक को गंभीर हालत में दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां मंगलवार देर रात इलाज के दौरान चालक की मौत हो गई। मृतक के भतीजे की तरफ से अज्ञात बदमाशों के खिलाफ इंदिरापुरम थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। पूछताछ के आधार पर पुलिस की टीमें बदमाशों का सुराग लगाने का प्रयास कर रही है।

जानकारी के अनुसार, सरस्वती विहार लोनी निवासी राज कुमार (40) टीएचए में ई-रिक्शा चलाते थे। साथ ही न्याय खंड-3 में पत्नी वीना, बेटी संगीता, रचना और बेटा सीटू के साथ रहते थे। परिजनों के मुताबिक, बीते दो मार्च को शाम करीब 4 बजे राजकुमार ई-रिक्शा लेकर घर से निकले थे। उन्होंने अपनी पत्नी वीना से वसुंधरा सेक्टर-16 मेें सवारी लेकर जाने की बात कही थी। राजकुमार के भतीजे वेद प्रकाश ने बताया देर रात तक जब उनके चाचा घर नहीं लौटे तो रात करीब 2:30 बजे वे लोग कनावनी पुलिस चौकी पहुंचे और मामले की सूचना पुलिस को दी गई।

अचेत अवस्था में मिला चालक  

वेद प्रकाश ने बताया कि बीते 3 मार्च की सुबह करीब 10 बजे वसुंधरा सेक्टर-16 स्थित निर्माणाधीन गंगा कॉम्प्लेक्स के पीछे स्थानीय लोगों ने उनके चाचा राजकुमार अचेत अवस्था में पड़ा देखा था। इसके बाद राजकुमार के मोबाइल से लोगों ने उनके परिजनों से संपर्क किया। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और राजकुमार को दिल्ली के हेडगेवार अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां मंगलवार देर रात करीब 2:25 बजे इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

राजकुमार को जबरन पिला दिया जहर

वेद प्रकाश का कहना है कि उनके चाचा राजकुमार को बदमाशों ने जबरन कोई जहरीला पदार्थ पिलाया था, जिससे उनकी मौत हुई है। दिल्ली के अस्पताल में जब उन्हें भर्ती कराया गया तो जहर खिलने की बात कहते हुए डॉक्टरों ने इसकी सूचना दिल्ली पुलिस को दी थी। वेद प्रकाश ने बताया कि उनके चाचा के सिर पर चोट के निशान थे। जैसे किसी भारी चीज से सिर पर हमला किया गया हो। साथ ही घसीटे जाने से हाथ पूरी तरह से चोटिल हुआ पड़ा था।

ई-रिक्शा व नकदी मिली गायब

वेद प्रकाश ने बताया कि जब वे लोग वसुंधरा सेक्टर-16 पहुंचे थे, उस समय उनके चाचा के पास से सिर्फ मोबाइल फोन मिला था। ई-रिक्शा और पॉकेट से पर्स गायब हो चुके थे। पर्स में करीब 28 सौ रुपए व जरूरी कागजात थे। वेद प्रकाश के मुताबिक, सवारी बनकर बदमाशों ने वसुंधरा सेक्टर-16 जाने के लिए ई-रिक्शा की बुकिंग की थी।
कोट:
परिजनों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पूछताछ के आधार पर बदमाशों का सुराग लगाने का प्रयास किया जा रहा है। -प्रदीप त्रिपाठी, एसएचओ इंदिरापुरम 
“मृतक के रिश्तेदार”
e-rickshaw driver 2

About Rohit Saini

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*