डीयू एक बार फिर से सुखियो के घेरे में हैं। डीयू के छात्र इस साल पोस्ट ग्रैजुएशन, रिसर्च और कुछ ग्रैजुएशन कोर्सेज में ऑनलाइन एंट्रेंस और फीस बढ़ाने के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। स्टैंडिंग काउंसिल की मीटिंग के बाहर एबीवीपी ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने काउंसिल मेंबर्स से मिलने की मांग की। स्टूडेंट्स ने सड़क भी जाम कर दी।
स्टैंडिंग काउंसिल की मीटिंग में शामिल अडमिशन कमिटी के मेंबर्स के बीच एबीवीपी के एक डेलिगेशन ने अपनी बातें रखीं। काउंसिल ने अपना पॉइंट रखा, हालांकि स्टूडेंट्स ने कहा कि इस साल ऑनलाइन एंट्रेंस टेस्ट नहीं लागू होना चाहिए क्योंकि इसके लिए डीयू ने सभी पक्षों से बातचीत नहीं की है।