28-3-18-एजेंसी-नोएडा में DS ऑटो मोबाइल सेंटर सर्विस का आज दूसरा दिन था..यह आज भारी तादात में ग्राहक पहुँचे और साथ ही लोगो ने इस कैम्प की सर्विस की बहुत ही तारीफ की और दूसरे लोगो को भी वहाँ जाने के लिए प्रेरित किया…दरसल D.S ऑटो मोबाइल सेंटर सर्विस ने ग्राहकों के लिए 8 दिन का फ्री सर्विस कैंप लगाया है जिसमें ग्राहकों की सुविधा के लिए फ्री धुलाई स्पेयर पार्ट्स पर विशेष छूट के अलावा लेबर व अन्य कई तरह की छूट दी जा रही है यह कैंप 27 से 5 मार्च तक लगाया जाएगा कंपनी के डीजीएम देवेंद्र सिंह ने बताया कि हमारा उद्देश्य ऐसे वाहन मालिकों को जागरुक करना है जो अपने वाहन की सर्विस केवल कंपनी द्वारा निर्धारित सूट तक ही करते हैं उसके बाद ग्राहक सस्ते सर्विस के लिए मार्केट में बाहर से अपने वाहनों की मरम्मत कराते हैं जहां प्राइवेट मकैनिक वाहन को सही ना करके केवल काम चलाऊ काम करते हैं इस कैंप में सभी वाहनों को सही तरीके से जांच करके वाहन की सभी कमियां दूर की जाती हैं हुंडई सर्विस सेंटर के MD धर्मेंद्र चौधरी ने बताया कि हम अपने ग्राहकों का स्वागत करते हैं जो अपने वाहनों को बाहरी मकैनिक से सर्विस कराकर ज्यादा खराब करा लेते हैं सभी से अपील है कि अपने वाहन को केवल कंपनी के द्वारा संचालित वर्कशॉप में ही सर्विस कराएं वह अपने वाहन की उम्र बढ़ाएं…कल इस कैंप के उद्घाटन में मुख्य अतिथि के रुप में कांग्रेस नेता रघुराज प्रताप सिंह और पत्रकार जयवीर मावी ने रिबन काटकर सर्विस कैंप को संचालित किया इस मौके पर सतीश कसाना प्रवीण कुमार आदि मौजूद थे…
