Home » News » धरनास्थल पर निकला सांप, रातभर जागे दिव्यांग
viklang ka pardarshan ghaziabad

धरनास्थल पर निकला सांप, रातभर जागे दिव्यांग

गाजियाबाद: जिला मुख्यालय के बाहर दिव्यांग जनों का बेमियादी धरना जारी है। धरनास्थल पर बुधवार की देर रात सांप निकल आने से एकाएक हडक़ंप मच गया। घबराहट में रातभर दिव्यांग ठीक से सो भी नहीं पाए। इस बीच प्रशासनिक अधिकारियों ने अब तक उनकी सुध नहीं ली है। विभिन्न मांगों के समर्थन में दिव्यांगों ने कलेक्ट्रेट के बाहर धरना शुरू किया है। दूसरे दिन भी धरना जारी रहा। बुधवार की देर रात धरनास्थल के पीछे नाले से सांप निकल आने पर धरनारत दिव्यांग जनों में हडक़ंप मच गया। सांप के डर से वह रातभर सो नहीं पाए। उनका कहना है कि नगर निगम ने कुछ दिन पहले दिव्यांगों के खोखे तोड़ दिए थे। इससे वह बेरोजगार हो गए हैं। लिहाजा नए खोखे बनवा कर देने और सरकारी योजना में सस्ती दर पर आवास उपलब्ध कराने की मांग की गई है। किसी प्रशासनिक अधिकारी द्वारा सुध न लिए जाने से उनमें आक्रोश बढ़ रहा है।

About Rohit Saini

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*