Home » News » आबकारी विभाग के खिलाफ ‘एफआईआर दर्ज करने की मांग’
ghaziabad alcohol banned

आबकारी विभाग के खिलाफ ‘एफआईआर दर्ज करने की मांग’

ghaziabad alcohol shop bannedगाजियाबाद: गोविंदपुरम ए ब्लॉक से शराब की दुकान स्थानांतरित न होने से जनाक्रोश निरंतर बढ़ रहा है। त्रस्त रेजीडेंट्स ने नियमों को ताक पर रखकर लाइसेंस जारी होने का आरोप मढक़र आबकारी विभाग के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। गोविंदपुरम ए ब्लॉक निवासी कल्याण समिति द्वारा आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा गया कि गोविंदपुरम में शॉपिंग सेंटर में खुली शराब की दुकान का पिछले दस साल से विरोध हो रहा है। आबकारी विभाग ने नियमों को ताक पर रखकर इस दुकान के लिए लाइसेंस जारी किया था। लिहाजा संबंधित अधिकारियों के विरूद्ध पुलिस में रिपोर्ट दर्ज की जानी चाहिए। यह मॉडल शॉप आबादी से सिर्फ 25 मीटर की दूरी पर है। शॉप पर फायर विभाग की एनओसी नहीं है। जीडीए ने भी स्पष्ट कर दिया है कि संबंधित भूखंड पर मॉडल शॉप अनुमन्य क्रियाओं के अंतर्गत नहीं आती है। इसके बावजूद शॉप को स्थानांतरित नहीं किया जा रहा है। इस मौके पर पार्षद अनिल चौधरी, हरपाल सिंह, मूलचंद प्रजापति, होराम सिंह चौहान, राजेंद्र सिंह, बॉबी त्यागी, नीरज प्रधान आदि मौजूद रहे।

About Rohit Saini

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*